अनसूया

अनसूया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनसूया के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरों में दोष न देखना
  • अत्रि मुनि की पत्नी
  • शकुंतला नाटक में उल्लिखित आश्रमवासिनी एक स्त्री, शकुंतला की सखी

अनसूया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरों के अवगुणों की तरफ़ ध्यान न देना, नुक्ता-चीनी न करना
  • अत्रि मुनि की स्त्री
  • ईर्ष्या-जलन का न होना
  • कर्दम ऋषि एवं देवहूति की नौ कन्याओं में से एक, दक्ष की एक कन्या

    उदाहरण
    . अनसूया का विवाह अत्रि मुनि के साथ हुआ था।

  • शकुंतला की सखी

    उदाहरण
    . अनसूया दुखी शकुंतला को समझाने लगी।

  • ईर्ष्या या द्वेष न रखना

अनसूया के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनुसूया, दक्ष की एक कन्या, महर्षि अत्रि की पत्नी

Noun, Feminine

  • daughter of Daksh Prajapati & wife of Atri-a renowned sage.

अनसूया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा