अंटाचित

अंटाचित के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अंटाचित के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पीठ के बल , सीधा , पीठ जमीन पर किए हुए , पट और औंधा का उलटा
  • नशे में बेसुध होना , बेखबर होना , अचेत होना , चूर होना

    उदाहरण
    . वह भंग पीते ही अंटाचित हो गया (शब्द॰) ।


विशेषण

  • पीठ के बल चित
  • पूरी तरह पराजित
  • मदहोश; बेसुध
  • स्तब्ध
  • बर्बाद
  • बेकार

अंटाचित से संबंधित मुहावरे

अंटाचित के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • पीठ के बल पड़ा या लेटा हुआ, पूरी तरह से हारा हुआ, पराजित, स्तब्ध, स्तंभित, नशै आदि के कारण अचेत या बेसुध पड़ा हुआ, जो शक्ति आदि से रहित योग्य न रह गया हो,

अंटाचित के मगही अर्थ

विशेषण

  • पीठ के बल पडा या लेटा हुआ, पस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा