a.nTaanaa meaning in bundeli

अँटाना

अँटाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अँटाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • अवकाश या स्थान निकालकर किसी को उसमें भरना, रखना या लेना, ऐसा काम करना कि कोई चीज यथेष्ट हो जाय

अँटाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रोक या बाधा आ पड़ना

    उदाहरण
    . आगे आइ सिंधु नियराना। पार जाइ कह गाढ़ अटाना।

  • किसी वस्तु को किसी वस्तु में समा देना, रखना, अँटा देना

    उदाहरण
    . सीमा आटे को डिब्बे में ठोंक-ठोंक कर अँटा रही है।

  • अटाने का काम दूसरे से कराना
  • अवकाश या स्थान निकालकर किसी को उसमें भारना, रखना या लेना
  • ऐसा काम करना कि कोई चीज यथेष्ट हो जाय

अँटाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा