antahkaran meaning in garhwali
अंतःकरण के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हृदय, मन, अन्तरात्मा
Noun, Masculine
- mind, soul, conscience, heart.
अंतःकरण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the conscience, inner self
अंतःकरण के हिंदी अर्थ
अंतःकरन
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह भीतरी इंद्रिय जिसके विषय संकल्प, विकल्प, निश्चय, स्मरण आदि है तथा जो सुख दुःखादि का अनुभव करती है, प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति
विशेष
. कार्यभेद से इसके चार विभाग है—(१) मन्, जिससे संक्लप विकल्प होता है । (ख) बुद्धि जिसका कार्य है विवेक वा निश्चय करना । (ग) चित्त, जिससे बातों का स्मरण होता है । (घ) अहंकार, जिससे सृष्टि के पदार्थों से अपना संबंध देख पड़ता है।उदाहरण
. अंतःकरण की चंचलता को दूर करना कठिन कार्य है -
हृदय, मन, चित्त
उदाहरण
. अंतःकरण में तीव्र अभिमान के साथ विराग है। -
बुद्धि, नैतिक बुद्धि, विवेक
उदाहरण
. हमारा अंतःकरण इस बात को क़ुबूल नहीं करता। -
अंतःकरन
उदाहरण
. जो आजहू तेरो अंतः करन सुद्ध भयो नहीं है। - शरीर की वह आंतरिक अमूर्त सत्ता जिसमें भले-बुरे का ठीक और स्पष्ट ज्ञान होता है
अंतःकरण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंतःकरण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा