अरन

अरन के अर्थ :

अरन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की निहाइ जिसके एक या दोनों ओर नोंक निकली होती है
  • एक प्रकार की निहाई

    उदाहरण
    . अरन नोकदार होता है ।

  • एक तरह की निहाई जिसके एक या दोनों ओर नोक निकली होती है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अरण्य'
  • बड़े और घने जंगली क्षेत्र में स्थित पेड़-पौधे या अन्य वनस्पतियाँ
  • वह स्थान जहाँ बहुत दूर तक पेड़-पौधे, झाड़ियाँ आदि अपने आप उगी हों

अरन के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • आला

अरन के ब्रज अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की निहाई जिसके एक या दोनों ओर नोक निकली होती है
  • अरण्य , वन , जंगल

स्त्रीलिंग

  • अड़न , खाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा