antahkaran meaning in english

अंतःकरण

अंतःकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतःकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the conscience, inner self

अंतःकरण के हिंदी अर्थ

अंतःकरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह भीतरी इंद्रिय जिसके विषय संकल्प, विकल्प, निश्चय, स्मरण आदि है तथा जो सुख दुःखादि का अनुभव करती है, प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति

    विशेष
    . कार्यभेद से इसके चार विभाग है—(१) मन्, जिससे संक्लप विकल्प होता है । (ख) बुद्धि जिसका कार्य है विवेक वा निश्चय करना । (ग) चित्त, जिससे बातों का स्मरण होता है । (घ) अहंकार, जिससे सृष्टि के पदार्थों से अपना संबंध देख पड़ता है।

    उदाहरण
    . अंतःकरण की चंचलता को दूर करना कठिन कार्य है

  • हृदय, मन, चित्त

    उदाहरण
    . अंतःकरण में तीव्र अभिमान के साथ विराग है।

  • बुद्धि, नैतिक बुद्धि, विवेक

    उदाहरण
    . हमारा अंतःकरण इस बात को क़ुबूल नहीं करता।

  • अंतःकरन

    उदाहरण
    . जो आजहू तेरो अंतः करन सुद्ध भयो नहीं है।

  • शरीर की वह आंतरिक अमूर्त सत्ता जिसमें भले-बुरे का ठीक और स्पष्ट ज्ञान होता है

अंतःकरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतःकरण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय, मन, अन्तरात्मा

Noun, Masculine

  • mind, soul, conscience, heart.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा