antardashaa meaning in hindi

अंतर्दशा

अंतर्दशा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतर्दशा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फलित ज्योतिष में जन्मकुंडली के अनुसार किसी एक ग्रह के भोग-काल के अंतर्गत पड़ने वाले अन्य ग्रहों के भोग-काल

    विशेष
    . फलित ज्योतिष के अनुसार मनुष्य के जीवन में जो ग्रहों के भोग-काल नियत हैं उन्हें दशा कहते हैं। मनुष्य की पूरी आयु 10 वर्ष की मानी गई है, इस 10 वर्ष के पूरे समय में प्रत्येक ग्रह के भोग के लिए वर्षों की अलग-अलग संख्या नियत है जिसे महादशा कहते हैं। जैसे— सूर्य की महादशा 6 वर्ष, चंद्रमा की 10 वर्ष इत्यादि। अब इस प्रत्येक ग्रह के नियत भोग-काल या महादशा के अंतर्गत भी नवग्रहों के भोग-काल नियत हैं जिन्हें अंतर्दशा कहते हैं। जैसे— सूर्य के 6 वर्ष में सूर्य का भोग-काल 3 महीने 18 दिन और चंद्रमा का 6 महीने इत्यादि, कोई कोई अष्टोत्तरी गणना के अनुसार अर्थात् 108 वर्ष की आयु मानकर चलते हैं।

  • मनः स्थिति, चित्त की वृत्ति, मनोवृत्ति, मानसिक स्थिति

    उदाहरण
    . नेक भाव तथा अंतर्दशाएँ उसके संचारी के रूप में आती हैं।

  • अंदरूनी हालत

अंतर्दशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • in Astrology, an intermediate period

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा