antargat meaning in english
अंतर्गत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- under, within
- (a) included
अंतर्गत के हिंदी अर्थ
अंतरगत
विशेषण
-
भीतर आया हुआ, समाया हुआ, शामिल, अंतर्भूत, अंतर्गृहीत, संमिलित
उदाहरण
. 'और यह भी ध्यान हुआ कि ऐसे बड़े-बड़े वृक्ष इन्हीं छोटे बीजों के अंतर्गत हैं' । - किसी के अंदर छिपा,समाया, मिला या गया हुआ
- अंदर समाया हुआ; समाविष्ट; सम्मिलित; शामिल; (इनक्लुडिड)
-
भीतरी, छिपा हुआ, गुप्त
उदाहरण
. 'यह फोडा कभी प्रत्यक्ष, पभी अंतर्गत रहता है' । - किसी के अंग के रूप में उसमें शामिल
-
हृदय के भीतर का, अंतःकरणस्थित
उदाहरण
. 'उनके अंतर्गत भा��ों को कौन जान सकता है' (शब्द॰) । - अधीन
-
किसी के अंदर छिपा,समाया, मिला या गया हुआ
उदाहरण
. वह भी इस काम में शामिल है । . शैवाल,फफूंद भी वनस्पत्ति जगत के अंतर्गत आते हैं। - जो किसी के अंदर पहुँचकर उसमें मिल या समा गया हो और उसका अंग बन गया हो
- जो किसी के साथ मिलकर एक हो गया हो, (इन्क्लूडेड) जैसे-फ्रान्सीसी बस्तियाँ अब भारतीय संघ के अंतर्गत हो गई है
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मन, जी, हृदय, चित्त
उदाहरण
. रुक्स रिसाइ पिता सों कह्यो । सुनि ताको अंतर्गत दह्यो । . तुलसिदास जद्यपि निसि बासर छिन छिन प्रभु मूरतिहिं निहारति । मिटति न दुसह ताप तउ तन की यह बिचारी अंतर्गत हारति ।
अंतर्गत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंतर्गत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंतर्गत के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
मन के भीतर
उदाहरण
. जानराय, जानत सवै, अंतरगत की बात ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा