अंतर्हित

अंतर्हित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतर्हित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • latent, concealed
  • rendered invisible

अंतर्हित के हिंदी अर्थ

अंतरहित

विशेषण

  • तिरोहित, अंतर्द्धान, गुप्त, ग़ायब, छिपा हुआ, अदृश्य, अलक्ष्य, लुप्त
  • जिसका ज्ञान नेत्रों से न हो सके या दिखाई न देने वाला
  • जो मिल न रहा हो या लुप्त हो गया हो
  • अंदर समाहित, निहित
  • गूढ़
  • खोया हुआ
  • (कविता आदि) जिसके अर्थ में व्यंजना हो

अंतर्हित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतर्हित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • तिरोहित, अदृश्य, ग़ायब

    उदाहरण
    . आदि अंत रहित भए हैं अंतरहित, गिरीसु अध गोपी, आधि अधिक अधीन ह।

अंतर्हित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अलक्षित, अदृश्य
  • अंतर्निहित, भीतरी

Adjective

  • disappeared.
  • inherent.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा