अंतरिम

अंतरिम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतरिम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • interim

अंतरिम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दो अलग कालों या समय के बीच का, मध्यवर्ती, बीच का, स्थानापन्न, दरमियानी

    उदाहरण
    . कर्मचारियों को केंद्र द्वारा अंतरिम राहत दी गई।

  • (व्यवस्था) अंतिम निर्णय से पहले की, कामचलाऊ, कुछ दिनों की, अस्थायी, तदर्थ

    उदाहरण
    . शिक्षकों के अभाव में अंतरिम नियुक्तियाँ की गई हैं।

  • अंतराकालीन, अल्पकालीन
  • अँग्रेज़ी शब्द 'इंटरिम' से ध्वनि साम्य के आधार पर गढ़ा गया समानार्थी शब्द

अंतरिम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतरिम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतरिम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतरिम के मैथिली अर्थ

अन्तरिम

विशेषण

  • मध्यवर्ती
  • अस्थायी, तात्कालिक
  • अल्पकालीन

Adjective

  • interim, temporary, made provisionally pending final decision

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा