antevaasii meaning in hindi

अंतेवासी

अंतेवासी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतेवासी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरु के पास रहने वाला शिष्य या चेला, गुरुकुल का विद्यार्थी, छात्रावास में रहने वाला विद्यार्थी

    उदाहरण
    . प्राचीनकाल में अंतेवासियों को ही शिक्षा सुलभ थी।

  • ग्राम के बाहर रहने वाला व्यक्ति, चांडाल, अंत्यज

    उदाहरण
    . आचार्य और अंतेवासी अर्थात् पढ़ाने और पढ़ने वाले दोनों ही उस आदर्श से प्रेरित होते हैं।

  • गाँव के बाहर रहने वाला वर्ग या समाज

    उदाहरण
    . अंतेवासी कभी-कभी गाँव भी आ जाते हैं।

  • किसी कारख़ाने या कार्यालय में आगे चलकर नौकरी पाने की आशा में काम करने वाला प्रशिक्षु

    उदाहरण
    . अंतेवासी कोअपनी योग्यता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।


विशेषण

  • पास या साथ रहने वाला

    उदाहरण
    . नित्य अंतेवासी आत्मा से हम प्रायः अपरिचित रहते हैं।

  • जो गुरुकुल में रहता हो

    उदाहरण
    . कृष्ण ने अंतेवासी विद्यार्थी बनकर ज्ञान प्राप्त किया।

  • किसी स्थान आदि के अंदर रहने वाला

    उदाहरण
    . केंचुआ एक अंतेवासी प्राणी है।

अंतेवासी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a resident pupil, pupil who stays in his guru's ashram

अंतेवासी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा