अँठिली

अँठिली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँठिली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आम की गुठली

    उदाहरण
    . आम खाके अँठिली खेत में बोद।

Noun, Feminine

  • mango fruit stone

अँठिली के हिंदी अर्थ

अँठली, अंठली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नवयुवती के उभरते हुए स्तन

    उदाहरण
    . माँ ने बेटी को अँठली चुनरी से ढाँककर रखने की सलाह दी।

  • कुछ फलों के बीच से निकलने वाला कड़ा तथा बड़ा एकमात्र बीज, गुठली

    उदाहरण
    . आम खाने के बाद उसने अँठली को पिछवाड़े रोप दिया।

  • कपड़े के पल्ले में रुपया आदि लपेटकर लगाया हुआ बंधन, गाँठ

    उदाहरण
    . दादी के संदूक की चाबी हमेशा उनकी अँठली में रहती थी।

  • वह रोग जिसमें शरीर के अंदर की छोटी गोल ग्रंथियाँ सूज जाती हैं, गिल्टी

    उदाहरण
    . उसने अँठली का ऑपरेशन कराया।

अँठिली के मगही अर्थ

अँठुली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी आंठी या गुठली,
  • गोलाकार मांस पिंड
  • उभरता हुआ स्तन
  • (देश) एक पशुखाद्य घास (गया)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा