अंतिम

अंतिम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतिम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक ही वर्ग की घटनाओं, वस्तुओं आदि के क्रम में सब के अंत में रहने या होने वाला जिसके उपरांत या बाद में उस क्रम या वर्ग की ओर कोई घटना या बात न हो, अंत का, आख़िरी

    उदाहरण
    . किसी का लिखा हुआ अंतिम पत्र या पुस्तक।

  • चरम, सबसे बढ़ के, हद दरजे का, परम

    उदाहरण
    . किसी के जीवन का अन्तिम दिन।

  • जो सबसे बाद का हो

    उदाहरण
    . गाँव के अंतिम छोर पर एक मंदिर है ।

  • प्रक्रिया, प्रगति आदि में निर्णायक

    उदाहरण
    . आप अपना अंतिम उत्तर दीजिए ।

  • पराकाष्ठा या हद तक पहुँचा हुआ
  • निर्धारित

    उदाहरण
    . आप अपना अंतिम उत्तर दीजिए।

  • सीमावर्ती

    उदाहरण
    . गाँव के अंतिम छोर पर एक मंदिर है।

  • नितांत
  • किनारे वाला
  • सबसे पिछला, सबके पीछे का, पूर्णता के ठीक पूर्व की अवस्थावाला

    उदाहरण
    . चन्द्रमा पूर्णिमा की रात को अपने अंतिम और चरम स्थिति में होता है।

अंतिम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतिम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • last, final, ultimate, concluding/conclusive
  • final
  • last

अंतिम के मैथिली अर्थ

अन्तिम

विशेषण

  • आखिरी

Adjective

  • last, terminal, final.

अन्य भारतीय भाषाओं में अंतिम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आख़िरी - آخری

इंतिहाई - انتہائی

पंजाबी अर्थ :

अंतम - ਅੰਤਮ

आखरी - ਆਖਰੀ

अखीरला - ਅਖੀਰਲਾ

अंतला - ਅੰਤਲਾ

गुजराती अर्थ :

अंतिम - અંતિમ

छेल्लुं - છેલ્લું

छेवटनुं - છેવટનું

चरम - ચરમ

परम - પરમ

कोंकणी अर्थ :

निमाणें

अंतीम

चरम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा