antyaaksharii meaning in english

अंत्याक्षरी

अंत्याक्षरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंत्याक्षरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a verse-reciting competition in which the following contestant recites a couplet beginning with the last letter of the couplet recited by the foregoing contestant and which may be carried on between competing individuals or rival teams

अंत्याक्षरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कहे हुए छंद अथवा पद्य के अंतिम अक्षर से प्रारंभ होने वाला दूसरा छंद या पद्य
  • किसी कहे हुए श्लोक या पद्य के अंतिम अक्षर से आरंभ होनेवाला दूसरा श्लोक या पद्य पढ़ना , किसी श्लोक या पद्य के अंतिम पद के अंत्य अक्षर से दूसरे श्लोक या पद्य का आरंभ

    विशेष
    . विद्यार्थियों में इसकी चाल है । एक विद्यार्थी जब एक श्लोक या पद्य पढ़ चुकता है तब दूसरा उस श्लोक के अंतिम अक्षर से आरंभ होनेवाला दूसरा श्लोक या पद्य पढ़ता है । फिर पहला उस दूसरे विद्यार्थी के कहे हुए पद्य का अंतिम अक्षर लेता है और उससे आरंभ होनेवाला एक तीसरा पद्य पढ़ता है । यह क्रम बहुत देर तक चलता है । अंत में जो विद्यार्थी श्लोक या पद्य न पाकर चुप हो जाता है उसकी हार मानी जाती है ।

  • किसी कहे हुए छंद अथवा पद्य के अंतिम अक्षर से प्रारंभ होने वाला दूसरा छंद या पद्य

    उदाहरण
    . अंत्याक्षरी साहित्य का ज्ञानवर्धक धन है ।

अंत्याक्षरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक पद्य-पाठ-प्रतियोगिता

Noun

  • a kind of competition in verse-recitation.

अंत्याक्षरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा