अनुच्छेद

अनुच्छेद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुच्छेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम, अधिनियम आदि का वह अंश जिनमें एक बात का विशद विवरण तथा उसके प्रतिबंधों का उल्लेख होता है, जैसे— राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र की 7 वीं धारा का दूसरा अनुच्छेद

    उदाहरण
    . संविधान की अनुच्छेद नौ की धारा चार को बदला नहीं जा सकता है।

  • किसी साहित्यिक रचना, पुस्तक आदि के किसी प्रकरण के अंतर्गत वह विशिष्ट विभाग जिसमें किसी एक विषय या उसके किसी अंग को मीमांसा या विवेचना होती है, पैराग्राफ़
  • किसी विषय पर गद्य के रूप में लिखकर प्रकट किए हुए विचार जो किसी प्रकाशन का स्वतंत्र हिस्सा होता है
  • देखिए : 'अनुच्छित्ति'

अनुच्छेद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an article
  • a paragraph

अनुच्छेद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खंड, टुकड़ा (विशेष रूप से ग्रंथ की)

Noun

  • article, passage, paragraph

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा