anuharat meaning in hindi

अनुहरत

अनुहरत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अनुहरत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो देखने में एक जैसे हों, अनुसार, अनुरूप, समान

    उदाहरण
    . ये दोनों खिलौने एक-दूसरे के अनुहरत हैं। . दंभ सहित कलि धरम सब छल समेत व्यवहार। स्वारथ सहित सनेह सब, रुचि अनुहरत अचार।

  • उपयुक्त, योग्य, अनुकूल

    उदाहरण
    . अब तुम्ह बिनय मोरि सुन लेहु। मोहि अनुहरत सिखावनु देहू।

अनुहरत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अनुसार, अनुरूप, समान

    उदाहरण
    . दभ सहित कलि धरम सब छल समेत व्यव- हार । स्वारथ सहित सनेह सब, अचार ।

  • अनुकूल, योग्य

    उदाहरण
    . मंजु मेचक मृदुल तनु, अनुहरत भूषन भरनि।

अनुहरत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा