अनुज

अनुज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 'पछाति जनमल'.छोट भाए

Noun

  • younger brother.

अनुज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a younger brother
  • अनुजजा (nf)

अनुज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो पीछे उत्पन्न हुआ हो, जिसका जन्म बाद में हुआ हो

    उदाहरण
    . वन में अग्रज अनुज, अनुज ही अग्रणी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा भाई

    उदाहरण
    . लक्ष्मण राम के अनुज भ्राता थे। . राम देखवहिं अनुजहि रचना।

  • स्थल-पद्म

    विशेष
    . कमल की आकृति का एक प्रकार का पुष्प जो स्थल में उत्पन्न होता है। इसका क्षुप 6 से 12 इंच तक ऊँचा और पत्ते कुछ लंबो-तरे और आध से दो इंच तक लंबे तथा तिहाई इंच तक चौड़े होते हैं। जड़ के पास के पत्ते डालों के पत्तों से कुछ चौड़े होते हैं। फूल गुलाबी रंग के और पाँच दलवाले होते हैं। यह बंगाल में होता है। वैद्यक में यह शीतल, कड़वा, कसैला, चरपरा, हलका, स्तनों को दृढ़ करने वाला तथा कफ़, पित्र, मूत्रकृच्छ अश्मरी, वात, शूल, वमन, दाह, मोह, प्रमेह, रक्तविकार, श्वास, अपस्मार, विष और कास का नाश करने वाला माना गया है।

अनुज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुज के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो पीछे उत्पन्न हुआ हो , पुं० छोटा भाई

    उदाहरण
    . सुनौ अनज, इहिं बन इतननि मिलि जानकी प्रिया हरी।

अन्य भारतीय भाषाओं में अनुज के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बिरादरे-ख़ुर्द - برادرِ خورد

पंजाबी अर्थ :

छोटा भरा - ਛੋਟਾ ਭਰਾ

गुजराती अर्थ :

अनुज - અનુજ

नानो भाई - નાનો ભાઈ

कोंकणी अर्थ :

धाकटो भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा