अनुपान

अनुपान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अनोपान

अनुपान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनोपान, दवा के बाद देय वस्तु

अनुपान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fluid vehicle in medicine

अनुपान के हिंदी अर्थ

अनूपान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जो ओषध के साथ या उसके ऊपर से खायी जाए,

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने अनुपान न लेने के लिए कहा है।

  • औषधि के साथ या ऊपर से खाई जाने वाली वस्तु

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने अनुपान न लेने के लिए कहा है ।

  • वह पदार्थ जो किसी औषध के अंग-रूप में (उसे ठीक, गणकारी या प्रभावशाली मनपा बनाने के उद्देश्य से) उसके साथ या बाद खाया या पीया जाय

अनुपान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दवाई के साथ खाने वाला पदार्थ

अनुपान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दवाई के साथ या पीछे ली जाने वाली खाद्य वस्तु

Noun, Masculine

  • fluid, prevention.

अनुपान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • औषधि के साथ या उसके ऊपर से खाई जाने वाली वस्तु

अनुपान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो औषध खाए उपरस पिअल जएबाक वस्तु जे ओहि औषधक अङ्ग होइन आन्छ

Noun

  • liquid to be taken after taking some medicine.

    उदाहरण
    . दूध च्यवनप्राशक अनुपान थिक

अनुपान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा