अनुपूरक

अनुपूरक के अर्थ : English , हिंदी , मैथिली

  • स्रोत - संस्कृत

अनुपूरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • supplementary

अनुपूरक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पुस्तक, लेख आदि का वह अंतिम भाग जिसमें वे आवश्यक या उपयोगी बातें रहती हैं जो पहले अपने स्थान पर न आ सकी हों
  • बाद में किसी के साथ मिलकर उसे पूरा करने वाला

विशेषण

  • किसी के साथ लगकर अथवा मिलकर उसकी पूर्ति करने वाला

    उदाहरण
    . अनुपूरक प्रतियों को उत्तर-पुस्तिका के साथ अच्छी तरह से बाँधें वरना वह खो सकता है।

  • अभाव, कमी या त्रुटि आदि की पूर्ति के लिए बाद में जोड़ा, बढ़ाया या लगाया हुआ

    विशेष
    . विशेष रूप से किसी पूर्ण वस्तु की उपादेयता, सार्थकता आदि बढ़ाने के लिए स्वतंत्र इकाई के रूप में जोड़ा या लगाया जाने वाला।

अनुपूरक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुपूरक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शेषपूर्ति-कारक
  • रेखागणितमे 180 डिग्री पुरआनहार (कोण)

Adjective

  • supplementary.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा