anuraadh meaning in hindi

अनुराध

अनुराध के अर्थ :

अनुराध के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • कल्याण करने वाला, हितकारक
  • अनुराधा नक्षत्र में उत्पन्न

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विनती, विनय, आराधन, प्रार्थना, याचना

    उदाहरण
    . सूर स्याम मन देहिं न मेरौ पुनि करिहौं अनुराध।

  • किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य

अनुराध के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • विनती, विनय , आराधन , प्रार्थना

    उदाहरण
    . धन्य-धन्य कहि कहि जुवतिनि को आपु करत अनुराध ।

  • विनय करना, मनाना , याचना करना

    उदाहरण
    . मैं आजु तुम्हें गहि बाँधौं । हा-हा करि-करि अनुराधौं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा