anusha.ng meaning in hindi

अनुषंग

अनुषंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुषंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करुण, दया
  • संबंध, लगाव, साथ
  • प्रसंग से एक वाक्य के आगे और वाक्य लगा देना, जैसे—'राम वन को गए ओर लक्ष्मण भी', इस पद में "भी" के आगे 'वन को गए' वाक्य अनुषंग से समझ लीया जाता है
  • न्याय में उपनय के अर्थ को निगमन में ले जाकर घटाना, किसी वस्तु में किसी और के तुल्य धर्म का स्थापन करके उसके विषय में कुछ निश्चय करना, जैसे,—घट आदि उत्पात्ति धर्मवाले हैं (उदाहरण), वैसे ही शब्द उत्पात्ति धर्मवाला है (उपनय), इसलिये शब्द अनित्य है (निगमन)
  • उत्कट लालसा, तीव्र इच्छा
  • अर्थपूर्ति के लिये एक या अनेक शब्दों की आवृत्ति
  • घालमेल, मिश्रण
  • अवश्य होनेवाला फल
  • एक शब्द का दूसरे से संबंध

अनुषंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • association
  • connection
  • contingency

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा