bhujangaa meaning in hindi
भुजंगा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कीड़े-मकोड़े खानेवाला काले रंग का एक प्रकार का पक्षी, मुजैटा, कोतवाल
-
काले रंगे की एक चिड़िया जो आकार में बुलबुल से बड़ी होती है
उदाहरण
. चिड़ियाघर में एक पक्षी की ओर इशारा करते हुए राम ने कहा कि यह भुजंगा है । - दे० ' भुजंग '
-
काले रंग का एक प्रसिद्ध पक्षी , भुजंटा , कोतवाल
विशेष
. इसकी लंबाई प्रायः डेढ़ बालिश्त होती है । यह कीड़े मकाड़े खाता है और बड़ा ढीठ होता है । यह भारत, चीन और श्याम देश में पाया जाता है । यह प्रातःकाल बोलता है और इसकी बोली सुहावनी लगती है । यह एक बार में चार अंडे देता है । इसकी अनेक अवातर उपजातियाँ होती हैं; जैसे, केशराज, कृष्णराज इत्यादि । - दे॰ 'भुजग'
भुजंगा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काले रंग का मधुर स्वर, बोलने वाला एक प्रसिद्ध पक्षी
भुजंगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा