anushayii meaning in hindi
अनुशयी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बैरि, द्वेषी
- बराबर झगड़ा करनेवाला, झगड़ालु
- पछताने वाला या जिसे पछतावा हो, पश्चात्तापयुक्त
- चरणों पर पड़कर प्रणाम करनेवाला
- जो प्रेम में आसक्त हो, अनुरक्त, लीन आसक्त
- कर्मफल का भोक्ता
-
पैरों में पड़कर प्रणाम करनेवाला
उदाहरण
. गुरु ने अनुशयी शिष्य को उठाकर गले से लगा लिया ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह राजकर्मचारी जो दान संबंधी झगड़ों का निर्णय करता था (अर्थ॰)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रोगविशेष, एक प्रकार की फुंसी जो पैर में होती है
अनुशयी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा