anushTup meaning in maithili

अनुष्टुप्

अनुष्टुप् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुष्टुप् के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 18x4 अक्षरक एक छन्द

Noun

  • a metre of 8x4 syllables.

अनुष्टुप् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अष्टक्षरपदी छंद , बत्तिस अक्षरों का एक वर्णवृत्त

    विशेष
    . इसमें आठ वर्ण के चार पद या चरण होते हैं, प्रत्येक चरण का पाँचवाँ अक्षर सदा लघु और छठा सदा गुरु होता है तथा दूसरे और चौथे चरणों का सातवाँ अक्षर भी लघु ही होता है । शेष वर्णों के लिये कोई नियम नहीं है । "छंद: प्रभाकर" के अनुसार माणावक्रिड़ा, प्रमाणिका, लक्ष्मी, विपुला, गजगति, विद्युन्माला, मल्लिका, तुंग पद्म, वितान, रामा, नराचिका, नित्रपदा और श्लोक अनुष्टुप् छद हैं । इनके लक्षण और भेद अलग अलग है । २

  • सरस्वती (को॰)
  • वाणी , वाक् (को॰)
  • आठ की संज्ञा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा