अनुताप

अनुताप के अर्थ : हिंदी , English , ब्रज , मैथिली

  • स्रोत - संस्कृत

अनुताप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप
  • किसी उचित, आवश्यक या प्रिय बात के न होने पर मन में होनेवाला दुख, दु:ख, खेद, रंज
  • अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख, पछतावा, पश्चाताप, अफ़सोस

अनुताप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुताप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुताप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • remorse
  • repentance

अनुताप के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताप, जलन
  • दुःख, रंज
  • पछतावा, पश्चात्ताप

अनुताप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पश्चात्ताप

Noun

  • repentence.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा