anuvaa meaning in hindi
अनुवा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कुएँ के जगत का वह भाग जहाँ खड़े होकर पानी खींचते है
उदाहरण
. अनुवा बहुत उबड़-खाबड़ हो गया है । - पानी निकालने के लिये खोदा हुआ गड़ढा, चौड़ा, चोआ
- ताल के पास का वह स्थान जहाँ से टोकरी या दौरी के द्बारा खेत सींचने के लिये पानी ऊपर फेंकते है, चौना
-
वह स्थान जहाँ से खेतों में पानी सींचा जाता है
उदाहरण
. अनुवा पर खड़ा व्यक्ति बीड़ी सुलगा रहा है । -
वह वस्तु जिससे सिंचाई की जाती है
उदाहरण
. किसान दूसरा अनुवा लेने वापस घर गया है ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- व्याभिचार दोष
हिंदी
-
आनेनेवाला, लानेवाला
उदाहरण
. ताहि तु बताइ जोई बाँह दै उसीसै सोई ऐसे अनुबादन के अनुवा घनेरे है ।
अनुवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअनुवा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कुएँ के जगत का वह भाग जहाँ खड़े होकर पानी खींचते हैं
- पानी निकालने के लिए खोदा हुआ गड्डा
-
ताल के पास का वह स्थान जहाँ से टोकरी या पौरी के द्वारा खेत सींचने के लिए पानी ऊपर फेंकते हैं, अनुवा आनने वाला, लाने वाला
उदाहरण
. –ताहि तू बताइ जोई बाँह दै उसीसै सोई अनवादन के अनुवा घनेरे हैं ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा