अनुवाद

अनुवाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुवाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाषांतरण, तर्जुमा

Noun, Masculine

  • translation.

अनुवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • translation
  • repetition

अनुवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुररुक्ति, पुन:कथन, दोहराना
  • एक भाषा में लिखी हुई चीज़ या कही हुई बात को दूसरी भाषा में लिखने या कहने का कार्य, भाषांतर, उल्था, तर्जुमा

    उदाहरण
    . उसने अनुवाद को अपना पेशा बनाया है।

  • न्याय के अनुसार वाक्य का वह भेद जिसमें कही हुई बात का फिर-फिर स्मरण और कथन हो, अनुवादित रचना

    विशेष
    . इसके दो भेद हैं- जहाँ विधि का अनुवाद हो वहाँ शब्दानुवाद और जहाँ विहित का हो वहाँ अर्थानुवाद होता है।

    उदाहरण
    . इस अनुवाद में बहुत सारी ग़लतियाँ हैं।

  • मीमांसा के अनुसार वाक्य के विधि प्राप्त आशय का दूसरे शब्दों में समर्थन के लिए कथन

    विशेष
    . यह तीन प्रकार का है- (क) भूतार्थानुवाद, जिसमें आशय की पुष्टि के लिए भूतकाल का उल्लेख किया जाए। जैसे- पहले सत् ही था। (ख) स्तुत्यार्थानुवाद, जैसे- वायु ही सबसे बड़कर फेंकने वाला देवता है। (ग) गुणानुवाद, जैसे- दही से हवन करे।

  • ख़बर, जनश्रुति
  • व्याख्यान का आरंभ
  • विज्ञापन, सूचना

अनुवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुवाद के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुवाद

    उदाहरण
    . ताहि तू बताई जोई बांह दै उसीस सोई ऐसे अनुवादन के अनुवा घनेरे हैं।

  • अफ़वाह

अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उलथा - ਉਲਥਾ

अनुवाद - ਅਨੁਵਾਦ

गुजराती अर्थ :

अनुवाद - અનુવાદ

तरजूमो - તરજૂમો

भाषांतर - ભાષાંતર

उर्दू अर्थ :

तर्जमा - ترجمہ

कोंकणी अर्थ :

अणकार

अनुवाद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा