अनवट

अनवट के अर्थ :

  • अथवा - अनोट, अनौट

अनवट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पैर के अंगूठे में पहनने का एक प्रकार का छल्ला

    उदाहरण
    . सुबरन अनवट चरन को बरन करत यह मूल ।


  • अनवट , पैर के अंगूठे में पहना जाने वाला आभूषण

    उदाहरण
    . देखि करोट सु ऐंचि अनोट जगाइ ले ओट गए गिरिधारी ।

अनवट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see अँधौटी

अनवट के हिंदी अर्थ

अनोट, अनौट

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर के अँगूठे में पहनने का एक प्रकार का छल्ला

    उदाहरण
    . अनवट बिछिया नखत तराई । पहुँचि सकै को पायँन ताइँ।

  • पैर के अँगूठे में पहनने का एक छल्ला

    उदाहरण
    . मैंने बहुत कम लोगों को अनौट पहने देखा है ।

  • पैर के अँगूठे में पहना जानेवाला छल्ला

    उदाहरण
    . उसने दाहिने पैर के अँगूठे में अनवट पहन रखा है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलों की आँखों पर बाँधा जाने वाला एक कपड़ा
  • कोल्हू के बैल की आँखों की पट्टी या ढक्कन, ढोका

    उदाहरण
    . तेली बैल की आँख पर अनवट बाँध रहा है।

अनवट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनवट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पैरों के अंगूठों में पहनने का स्त्रियों का एक गहना

अनवट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक आभूषण जो पैर के अँगूठे में पहना जाता है. 2. कोल्हू के बैल की आँखों की पट्टी या ढक्कन

अनवट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर के अंगूठे में पहनने का छल्ला, बिछिया, कोल्हू के बैल की आँखो के ढक्कन, ढोका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा