अन्योक्ति

अन्योक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अन्योक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an allegory

अन्योक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कथन जिसका अर्थ साधर्म्य के विचार से कथित वस्तु के अतिरिक्त अन्य वस्तु पर घटाया जाय, अन्यापदेश, जैसे,—केती सोम कला करो, करो सुधा को दाना नहीं चंद्रमणि जो द्रवै, यह तेलिया पखान, यहाँ चंद्रमा और तेलिया पत्थर के बहाने गुणी और अगुणग्राही अथवा सज्जन और दुर्जन की बात कही गई है, रुद्रट आदि दो एक आचार्यों ने इसको अलंकार माना है

अन्योक्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एहन पद्य जे कहल गेल हो अनका विषयमे आ घटए अनका पर

Noun

  • allegorical poem.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा