अन्योन्य

अन्योन्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अन्योन्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • reciprocal

अन्योन्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आपस में या एक दूसरे के साथ दिया-लिया जानेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काव्यालंकार जिसमें दो वस्तुओं की किसी क्रिया या गुण का एक दुसरे के कारण उत्पन्न होना वर्णन किया जाय, जैसे—सर की शोभा हंस हो, राजहंस की ताल करत परस्पर हैं सदा गुरुता प्रकट विशाल

क्रिया-विशेषण

  • परस्पर
  • एक-दूसरे पर

अन्योन्य के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्योन्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • साहित्य में एक अलंकार जिसमें दो कार्यों, वस्तुओं आदि में एक-दूसरे के कारण कार्य का संबंध बतलाया जाता है अथवा दोनों के एक दूसरे के प्रति समान रूप से कार्य करने का उल्लेख होता है

    उदाहरण
    . सो अन्योन्य ज परस्पर करै जुमल उपकार। सेना सों सोभित नृपति नृप सौं सैत अपार ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा