अपांग

अपांग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपांग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the outer corner of the eye

Adjective

  • crippled, maimed

अपांग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख का कोना, आँख की कोर, तिरछी नज़र, कटाक्ष

    उदाहरण
    . नेत्रों को अपांग से शृंगारित किया। . आपके अपांग में कीचड़ जमा है। . और फिर अरूण अपांगों से देखा कुछ हँस पडी।

  • संप्रदायसूचक तिलक
  • अपामार्ग
  • अंत, समाप्ति
  • एक देवता जो काम के रूप माने जाते हैं, कामदेव

विशेषण

  • जिसके हाथ-पैर या शरीर के किसी अंग में विकृति हो या जो किसी अंग के न होने के कारण या उसके बेकार हो जाने के कारण या मानसिक कारणों से किसी काम को करने में असमर्थ हो , अंगहीन, अंगभंग, पंगु
  • जिसका शरीर न हो

अपांग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख का कोना, आँख की कोर
  • कटाक्ष, तिरछी नज़र
  • संप्रदाय सूचक तिलक
  • कामदेव
  • अपामार्ग

विशेषण

  • शरीर रहित, अशरीरी
  • अंगहीन, अंग भंग
  • अपाहिज, पंगु

अपांग के मैथिली अर्थ

अपाङ्ग

संज्ञा, आलंकारिक

  • कटाक्ष

Noun, Classical

  • side glance

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा