अपच

अपच के अर्थ :

अपच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भोजन न पचने का रोग

अपच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • indigestion, dyspepsia

अपच के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन न पचने का रोग, अजीर्ण, बदहज़मी, खट्टी डकार

    उदाहरण
    . अपच से बचने के लिए हमें सुपाच्य भोजन करना चाहिए।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाककार्य में असमर्थ व्यक्ति, वह जिसे अपने लिए पकाना न आता हो
  • बुरा पाचक

अपच के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अनपच

अपच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन हजम न होने के कारण उत्पन्न पेट की बीमारी, बदहजमी

अपच के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • न पचने वाला
  • अन्न के न पचने की दशा या भाव, भोजन न पचने का रोग, अजीर्ण , बदहजमी , कुपच

अपच के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अजीर्ण, भोजन न पचने का रोग

अपच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपरिपाक

Noun

  • indigestion.

अपच के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा