अपदार्थ

अपदार्थ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपदार्थ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • तुच्छ, नाचीज़, नगण्य, महत्वहीन, हेय

    उदाहरण
    . अवकाश शून्य फैला है, है शक्ति न और सहारा। अपदार्थ तिरुँगा मै क्या, हो भी कुछ कूल कीनारा।

  • जिसमें तत्त्व या सार न हो
  • जो पदार्थ न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्तित्व का अभाव
  • तुच्छता, नगण्यता
  • तुच्छ चीज़
  • वाक्य में प्रयुक्त शब्द के ठीक अर्थ का अभाव या ठीक अर्थ न होना
  • अनस्तित्व, अद्रव्य

अपदार्थ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • insignificant, petty

अपदार्थ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तुच्छ वस्तु

Noun

  • trifle.

अपदार्थ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा