अपक्व

अपक्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपक्व के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो पका हुआ न हो, कच्चा
  • असिद्ध
  • जिसका पूर्ण विकास न हुआ हो
  • अनभ्यस्त, अनुभवहीन, अकुशल

    उदाहरण
    . ज्यों अपक्व जोगी चित धाइ। विषयनि पाइ भ्रष्ट ह जाइ।

अपक्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unripe, raw
  • immature

अपक्व के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो पका या पकाया न हो, बिना पका हुआ, कच्चा

    उदाहरण
    . फल अपक्व जो वृक्ष ते तोर लेत नर कोय। फल को रस पावै नहीं, नास बीज को होय।

  • जिसने कोई काम अभी हाल में सीखा हो, अनभ्यस्त, असिद्ध, अनुभवहीन, अकुशल

    उदाहरण
    . श्याम व्यापार में अभी अपक्व है।

  • जिसके पकने में अभी कुछ देर हो, जो आँच पर पकाने के बाद भी ठीक से न पका या गला हो

    उदाहरण
    . आज जल्दी-जल्दी में अपक्व सब्ज़ी ही परसनी पड़ी।

  • जिसका अभी पूर्ण विकास न हुआ हो

अपक्व के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • काँच, असिद्ध

Adjective

  • unripe, uncooked, immature.

अपक्व के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा