apanpau meaning in hindi
अपनपौ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अपनायत, आत्मीयता, संबंध
उदाहरण
. भरतहिं बिसरेउ पितु मरन, सुनत राम बन गौन । हेतु अपनपौ जानि जिय थकित भए धरि मौन । -
आत्माभाव, आत्मस्वरुप, निज स्वरुप
उदाहरण
. अपनपौ आपुही बिसरी । . सब हित तजै अपनपौ चेते । -
संज्ञा, सुध, ज्ञान
उदाहरण
. हरि के ललित बदन निहारु । सुमग उर दधि बुंद सुंदर लखि अपनपौ वारु । तुलसी (शब्द॰) । ४ . अदभुत इक चितयो रे सजनी नंद महरि के आँगन री । सो मैं निरखि अपनपौ खौयों गई मँथनियाँ माँगन री । -
अहंकार, गर्व, ममता, अभिमान
उदाहरण
. सदा अपनपौ रहहिं दुराए । सब बिधि कुशल कुवेष बनाए । -
आत्मा- गोख, मर्यादा, मान
उदाहरण
. तिनके हाथ दास तुलसी प्रभु कहा अपनपो हारे ।
अपनपौ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअपनपौ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आत्मीयता, मेलजोल, घनिष्टता
- ममता; सू० अपनपौ आपुन ही बिसर्यो
अपनपौ के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपनापन, अगाध लगाव एवं झुकाव, अपनत्वता
अपनपौ के ब्रज अर्थ
- अपनापन , अपनत्व , निजस्व , आत्मीयता
- आत्मभाव , निजस्वरूप
- संज्ञा, सुध, ज्ञान , चेत
- अहंकार, गर्व, अभिमान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा