apar meaning in maithili
अपर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अतिरिक्त
- बाद वाला
Adjective
- additional
- latter, later
अपर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- other, another, different
- later
- latter
- following
- inferior
अपर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो पर या बाद का न हो, पहला
- जिससे कोई पर न हो, पीछे की ओर का, पिछला
- क्रम, श्रेष्ठता आदि के विचार से किसी के उपरांत या बाद में पड़ने वाला, परवर्ती
- जितना हो या हो चुका हो उससे और अधिक या आगे का
-
अन्य, दूसरा, भिन्न, और
उदाहरण
. अपर नाम उड़ुगण बिमल, बसे भक्त उर व्योम। - जिससे बढ़कर या बराबर का अन्य न हो, श्रेष्ठ
-
जो दूसरा या पराया न हो, स्वपक्षीय, अपना
उदाहरण
. को गिनै अपर पर को गिनै । लोह छोह छक्के बरन । - जो पर अर्थात् श्रेष्ठ न हो, अश्रेष्ठ, निकृष्ट, साधारण
- पश्चिम दिशा का, पश्चिमी
- दूर का, दूरवर्ती, जो पास न हो
- किसी दूसरी जाति या वर्ग का, विजातीय
- अधम
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी का पिछला भाग, जंघा, पैर आदि
- रिपु, शत्रु
- न्यायशास्त्र में सामान्य के दो भेदों में से एक
- भविष्यत् काल या उस काल में किया जाने वाला कार्य
अपर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअपर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअपर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअपर के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जो पर या बाद का न हो, पहला
- जिससे बढ़कर और कोई न हो, श्रेष्ठ
-
और कोई, अन्य, दूसरा
उदाहरण
. अपर सनेस की न बातें कहि जाति हैं। ३२/३२ - परवर्ती
- किसी दूसरी जाति या वर्ग का, विजातीय
- अधम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा