apatra meaning in braj

अपत्र

अपत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपत्र के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • (वृक्ष) जिसमें पत्ते न हों
  • (पक्षी) जिसके पंख या पर न हों

अपत्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पत्रविहीन, पत्तों से रहित

    उदाहरण
    . बारि बेलि से फैल अमूल, छा अपत्र सारिता के कूल, विकसा और सकुचा नवजात बिना नाल के फेनिल फूल।

  • पंखरहित, पक्षहीन, जिसके पर या पंख न हों

    उदाहरण
    . अपत्र चिड़िया को बिल्ली खा गई।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का कल्ला या पूती
  • वृक्ष जिसके पत्ते गिर गए हो
  • चिड़िया जिसे पंख न हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा