अपभ्रंश

अपभ्रंश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपभ्रंश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • corrupt form of a word, corruption
  • one of the middle Indo-Aryan languages

अपभ्रंश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उन्नत अवस्था, वैभव, ऊँचे पद, मर्यादा आदि से गिरकर बहुत नीचे स्तर पर आने की क्रिया, पतन, नीचे गिरना, गिराव
  • वह दोष जिसके कारण किसी वस्तु का रूप-रंग बदल जाता है या वह ख़राब होने लगती है, बिगाड़, विकृति
  • तत्सम भाषा के शब्द का विकृत रूप, बिगड़ा हुआ शब्द
  • प्राकृत बोलियों (भाषा) का विकृत, स्वरूप
  • प्राकृत भाषाओं का परवर्ती रूप जिनसे उत्तर भारतीय आधुनिक आर्यभाषाओं की उत्पत्ति मानी जाती है
  • एक प्राचीन भाषा जो चार सौ ईसा पूर्व के लगभग अस्तित्व में थी

    उदाहरण
    . अपभ्रंश की उत्पत्ति संस्कृत से हुई।


विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार का विकार हो गया हो, विकृत, बिगड़ा हुआ
  • विकार से बना हुआ (शब्द)

    उदाहरण
    . दिवाकर अपभ्रंश शब्दों की एक सूची बना रहा है ।

अपभ्रंश के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिगाड़ विवृत, बिगड़ा हुआ शब्द

अपभ्रंश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्राकृत के उत्तरकाल का देशी भाषा
  • अवहट्ट

Noun

  • later middle Indo-Aryan

अपभ्रंश के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा