apharniiy meaning in hindi

अपहरणीय

  • स्रोत - संस्कृत

अपहरणीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (वस्तु या व्यक्ति) जिसका अपहरण किया जा सकता हो अथवा जिसका अपहरण होने को हो, छीनने योग्य, हर लेने योग्य

    उदाहरण
    . अपहरणीय मामलों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने की माँग उठ रही है।

  • लूटने योग्य

    उदाहरण
    . लुटेरों को मालूम था कि जंगली रास्ते से जाने वाली बस अपहरणीय हो सकती है, यही कारण है कि उन्होंने आसानी से लूट कर डाली।

  • चुराने योग्य

    उदाहरण
    . अपहरणीय वस्तुओं को देखकर भी वे संयमित थे।

  • छिपाने योग्य, संगोपन करने योग्य, गोपनीय

    उदाहरण
    . यह अपहरणीय बात है,रामू को मत बताना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा