aphat meaning in maithili

अपहत

अपहत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपहत के मैथिली अर्थ

  • दे. उपहत

अपहत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नष्ट किया हुआ, मारा हुआ

    उदाहरण
    . भूकंप से अपहत शहर के लोग फिर से जीवन को पटरी पर ला रहे हैं।

  • दूर किया हुआ, हटाया हुआ

    उदाहरण
    . पोताई के बाद अपहत वस्तुएँ यथास्थान रखी जा रही हैं।

  • बिगाड़ा हुआ, विकृत

    उदाहरण
    . अपहत मानसिकता न तो किसी व्यक्ति विशेष के लिए उचित है और न ही समाज के लिए।

  • जो संकट या कष्ट में हो, दुखी

    उदाहरण
    . अपहत व्यक्ति की मदद करनी चाहिए।

  • जिसे चोट लगी हो, घायल

    उदाहरण
    . अपहत व्यक्ति की मरहम-पट्टी की जा रही है।

  • जिस वस्तु को अशुद्ध या दूषित किया गया हो

    उदाहरण
    . अपहत भोजन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकर है।

  • लांछित

    उदाहरण
    . अपहत व्यक्ति की दोस्ती कोई नहीं करना चाहेगा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा