apnaa meaning in hindi
अपना के हिंदी अर्थ
सर्वनाम
-
जिसके साथ बहुत अधिक आत्मी यता या घनिष्ठता का व्यवहार या संबंध हो, निज का
विशेष
. इसका प्रयोग तीनों पुरुषों में होता है । जैस— तुम अपना काम करों । मैं अपना काम करूँ । वह अपना काम करे ।उदाहरण
. सबन्हौ बोल सुनाएसी सपना , सीतहि सेई करौ हित अपना , — मानस, ५ ,
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जिसका अपने से संबंध या नाता हो, आत्मीय, स्वजन, जैसे— आपलोग तो अपने ही है, आपसे छिपाव क्या?—(शब्द॰)
उदाहरण
. जब लौं न सुनौ अपने जन को । आति आरत शब्द हते तन को । रामचं॰ पृ॰ १७ ।
अपना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअपना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअपना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअपना से संबंधित मुहावरे
अपना के बघेली अर्थ
सर्वनाम
- आप, तुम
अपना के ब्रज अर्थ
अपनो
सर्वनाम
-
सम्बन्धवाचक सर्वनाम जिसका प्रयोग प्रायः विशेषण के रूप में होता है , निजका , स्वत्कीय , स्वजन , सगा
उदाहरण
. घन आनन्द मीत सुजान सुनों अपनी अपनी दिसि को हटि है ।
सकर्मक क्रिया
- अपना बनाना , अपना कर लेना
- ग्रहण या स्वीकार करना
- अपने अधिकार या वश में करना
- किसी को अपनी शरण में लेना
-
गले लगाना
उदाहरण
. पहिले अपनाय सुजान सनेह सौं ।
अपना के मगही अर्थ
अपनी
- सर्व निजी. निजका
अपना के मैथिली अर्थ
- अपन
अन्य भारतीय भाषाओं में अपना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
आपणा - ਆਪਣਾ
गुजराती अर्थ :
जातनुं, पोतानुं - જાતનું, પોતાનું
स्वजन - સ્વજન
आत्मीय - આત્મીય
उर्दू अर्थ :
अपना - اپنا
कोंकणी अर्थ :
आपलो
स्वता
आत्मीय
स्वजन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा