अपनयन

अपनयन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपनयन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ceremony marking the investiture of the sacred thread (यज्ञोपवीत or जनेऊ)

अपनयन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूर करना, अलग करना, हटाना

    उदाहरण
    . सड़क पर एकत्रित मलबे का अपनयन आवश्यक है।

  • स्थानांतरित करना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना
  • पक्षांतर करना, गणित के समीकरण में किसी राशि के एक पक्ष से दूसरे पक्ष में ले जाना

    विशेष
    . क+५=क+२५ =२क—क=२५-५ =क=२० इस क्रिया में पहले पक्ष के पाँच की दूसरे पक्ष में ले गए और दूसरे पक्ष के क को पहले पक्ष में ले आए।

  • किसी के वाक्य या सिद्धांत का खंडन करने के निमित्त या उसका विरोध करने के लिए कही हुई बात, खंडन
  • कम करना, घटाना
  • (रोग आदि) अच्छा करना या दूर करना
  • क़र्ज़ अदायगी, ऋणपरिशोधन
  • अन्याय
  • बहकाना, फुसलाना
  • किसी व्यक्ति के एक स्थान या देश से दूसरे स्थान पर या देश में पहुँचने या जाने की क्रिया
  • पक्षियों, मछलियों आदि का भोजन या प्रजनन के लिए समय-समय पर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में किया जाने वाला गमन

अपनयन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अपनयन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अलग, हटाना
  • एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना या पहुँचाना, स्थानांतरण
  • खंडन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा