appeal meaning in english
अपील के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an appeal
- -अदालत the court of appeal
अपील के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह प्रार्थनापत्र जो किसी अदालत के फैसले को बदलने वा रद्द कराने के लिये उससे ऊँची अदालत मे दिया जाय , क्रि॰ प्र॰—करना , होना
- —अपोलअदालत=जहाँ मुकदमों की निगरानी या पुनर्वि— चार हो
- निवेदन; याचना; अर्ज़; दरख़्वास्त
- छोटी अदालत के निर्णय के विरुद्ध पुनर्विचार के लिए उच्च अदालत में किया जाने वाला आवेदन; याचिका; फ़रियाद
- निवेदन , विचारार्थ प्रार्थना
- पूनर्विचारार्थ , प्रार्थना , माताहत अदालत के फैसले के विरूद्ध उँची अदालत में फिर विचार करने के लिये अभियोग उपस्थित करना
- स्वीकृति, न्याय या सहायता आदि के लिए की जाने वाली सार्वजनिक प्रार्थना; गुहार
- स्वीकार्य भाव, प्रभाव या धारणा
- विचार, स्वीकृति, न्याय या सहायता के लिए विनय-पूर्वक किसी से की जाने वाली प्रार्थना या निवेदन
अपील के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअपील के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विचार, स्वीकृति, न्याय या सहायता के लिए विनय-पूर्वक किसी से की जाने वाली प्रार्थना या निवेदन. 2. छोटे न्यायालय का निर्णय बदलवाने अथवा उस पर फिर से विचार करने के लिए उससे बड़े न्यायालय के सामने उपस्थित किया जाने वाला प्रार्थना-पत्र
अपील के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- न्यायालय में न्याय हेतु पुन: आवेदन करना; दीपावली में जुए के समापन पर अन्तिम रूप से पूर्णमासी को खेला जाने वाला जुआ
अपील के मैथिली अर्थ
- निम्न न्यायालयक निर्णयक विरुद्ध उच्चतर न्यायालयमै पुनर्विचारार्थ प्रार्थना
- अनुनय
- prayer for revising the judgement passed at the lower level.
- request in general.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा