अप्रस्तुत

अप्रस्तुत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अप्रस्तुत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • "आगाँक हेतु नहि तैआर', हारल. पराजित
  • अनिच्छु

Adjective

  • 'not ready to go on in contest', humiliated, hooted out. [Development of meaning in Shastrarth contest]
  • unwilling, disinclined.

अप्रस्तुत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indirect, accidental or extraneous
  • not principal, not being the main subject matter
  • irrelevant

अप्रस्तुत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो प्रस्तुत व मौजुद न हो, अनुपस्थित

    उदाहरण
    . आज श्याम कक्षा में अप्रस्तुत था।

  • जो प्रसंगप्राप्त न हो, असंबद्ध, अप्रासंगिक, जिसकी चर्चा न आई हो
  • जो तैयार न हो, जो उद्यत न हो
  • गौण, अप्रधान

    उदाहरण
    . इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अप्रस्तुत (उपमान) भी उसी प्रकार के भाव का उत्तेजक हो।

अप्रस्तुत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो प्रस्तुत या विद्यमान न हो , अनुपस्थित , जिसकी चर्चा न आयी हो , अप्रासंगिक
  • अपमान
  • इतर विषय

    उदाहरण
    . जहें प्रस्तुत में होत है अप्रस्तुत को ज्ञान ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा