aprikt meaning in hindi

अपृक्त

  • स्रोत - संस्कृत

अपृक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका संपर्क या संबंध न हो, असंयुक्त, असंबद्ध

    उदाहरण
    . शिक्षक और विद्यार्थी एक-दूसरे से अपृक्त नहीं हैं।

  • जिसमें कोई मिलावट न हो, ख़ालिस, विशुद्ध, खाँटी

    उदाहरण
    . कुछ भाषाओं में केवल अपृक्त शब्द ही होते हैं।

  • जो जुड़ा, सटा या लगा हुआ न हो, बेमेल, बेजोड़, बिना लगाव का

    उदाहरण
    . मेरा घर उसके घर से अपृक्त है।


संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • पाणिनी के मतानुसार एक अक्षर वाला प्रत्यय

    उदाहरण
    . संगीता अपृक्त के विषय में अधिक जानना चाहती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा