apsar meaning in braj
अपसर के ब्रज अर्थ
विशेषण
- आप ही आप , मनमाना, मन ही मन
स्त्रीलिंग
- अप्सरा
-
वाष्पकण , पेरों, उधारे
उदाहरण
. रहै अपसर ही की सोभा जो अनूप धरि सुभग निकाई लीने चतुर सुनारी है । - अप्सरा, स्वर्ग नर्तकी, परमसुन्दर स्त्री
अकर्मक क्रिया
-
दूर होना , हटना , खिसकना , सरकना
उदाहरण
. बारम्बार सरक मदिरा की अपसर रहत
अपसर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- प्रस्थान
- पीछे हटना, अपसरण
-
आप ही आप, मनमाना, अपने मन का
उदाहरण
. लोटत पीत पराग कीच महँ नीच ना अंग सम्हारे । बारंबार सरक मदिरा की अपसर रहत उघारे ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अपसरण, पीछे हटना
- भागना
- दूरी (के॰)
- उचीत कारण, संगत तर्क
फ़ारसी ; विशेषण
-
मुखिया, प्रधान
उदाहरण
. अपसर गज दलगंजन गाऊ । छलि मकुलाइ देहिं तेहि ठाऊ । - आगे जानेवाला, अगुआ
- किसी काम में औरों से आगे बढ़नेवाला, आरंभ करनेवाला, पुं० १. आगे जाने या बढ़नेवाला व्यक्ति; नेता, प्रधान
अपसर के अवधी अर्थ
अपिसर, अपीसर
संज्ञा
- अफसर
- अफसर
अपसर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अफसर, अधिकारी
अपसर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा