apsavya meaning in braj
अपसव्य के ब्रज अर्थ
विशेषण
- शरीर का दाहिना भाग
- उलटा, विपरीत
- जिसने पितृकर्म करने के लिए जनेऊ अपने दाहिने कंधे पर रखा हो
अपसव्य के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
शरीर के उस ओर का जो किसी के पूर्व की तरफ मुँह करके खड़े होने की अवस्था में दक्षिण की ओर हो, सव्य का उलटा, दाहिना, दक्षिण
उदाहरण
. मेरा अपसव्य अंग फड़क रहा है। -
जो क्रम, मान्यता आदि के विचार से किसी के विरुद्ध या दूसरे पक्ष में पड़ता हो, उल्टा, विरूद्ध
उदाहरण
. वे दोनों अपसव्य विचारधारा के होते हुए भी अच्छे मित्र हैं। -
(जनेऊ) दाहिने कंधे पर रखा हुआ या दाहिने कंधे पर से पहना हुआ
उदाहरण
. तर्पण करने के बाद उसने अपने अपसव्य जनेऊ को बायीं ओर किया।
अपसव्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा