araam meaning in hindi
अराम के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'आराम'
- किसी काम, रोग आदि की समाप्ति के बाद होने वाला सुखद अनुभव
- किसी कार्य आदि के दौरान थोड़ा रुक कर शरीर को आराम देने की क्रिया
- वह अनुकूल और प्रिय अनुभव जिसके सदा होते रहने की कामना हो
- ० = आराम
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बग, उपवन, —ये नहिं फूल गुलाब के दाहत हिय जु हमार, बिन घनश्याम अराम में लगी दुसह दबार
अराम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअराम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअराम के अवधी अर्थ
संज्ञा
- आराम, सुख
अराम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-ऐराम, काम करने के बाद थकान दूर करने की प्रक्रिया
अराम के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'आराम'
उदाहरण
. बिनु घनस्याम अराम में लागी दुसह दवारि।
अराम के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- विश्राम, चैन; सुविधा, सुपास; रोग से मुक्ति, चंगा होने का भाव; (सं.) बागीचा, बाग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा