arabraanaa meaning in hindi

अरबराना

  • स्रोत - हिंदी

अरबराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • घबराना, व्याकुल होना, विचलित होना, (क) ब्याही ही विमुख घर आयो लेन कहै पर खरी अरबरी कोई चित्त चिंता लागी है, — प्रिया (शब्द॰), (ख) सुनि सीच परेउ हियो खरो अरबरेउ मन गाढ़ो लै कै करेउ बोल्यो हाँ जू सरसाई है, —प्रिया (शब्द॰)
  • लटपटाना, अड़बड़ाना

    उदाहरण
    . सिखवति चलन जसोदा मैया । अरबराइ कर पानि गहावत डगमगाइ धरनी धरे पैंया ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा