aragaa meaning in hindi

अरगा

अरगा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

अरगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • घोड़ें की एक प्रकार की चाल , कदम चाल जिसमें चारों पैर अलग अलग पड़ते है

    विशेष
    . इस चाल को चलते समय घोड़ा देह को साधकर चलता है । चारों टाँग अलग अलग पड़ती हैं । इस चाल में सवार घो की लगाम खिंची हुई रखता है और घोड़े का कल्ला (गर्दन) उठा हुआ और स्थिर रहता है ।

अरगा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • अलग होना , पृथक होना , चढ़ायो

    उदाहरण
    . बोधा किसू सौं कहा कहियै जो बिधा सुनि फेरी रहै अरगाइ के ।

  • सन्नाटा खींचना , चुप्पी साधना , मौन रहना

    उदाहरण
    . सून सदन मथनियाँ कै ढिग, बैठि रहे अरगाइ ।

  • अलग करना
  • चुनना , छाँटना

    उदाहरण
    . ध्रुव रजपूत, बिदुर दासी सुत, कौन कौन अरगानी । . नैन आरती अरघ आंसू, भेंट तन मन धन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा